Highlights

इंदौर

चोरी के पहले दो बदमाश गिरफ्तार

  • 20 Jan 2022

इंदौर। चोरी करने की नियत से घुम रहे दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे ताला तोड?े के औजार भी बरामद किए हैं।
तेजाजी नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खंडवा रोड से विनोद बारेला पिता कैलाश बारेला निवासी ग्राम कांटाफोड देवास हा.मु. माचला और विकाश कर्मा पिता जयकिशन कर्मा निवासी ग्राम थूरिया कन्नौद देवास हा.मु. माचला को पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लोटस गार्डन खंडवा रोड पर चोरी की साजिश रच रहे थे। वे वारदात को अंजाम देते इससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। उनके कब्जे से चोरी करने का सामान एक लोहे की टामी, एक प्लायर, एक लोहे की आरी तथा एक दोपहिया बरामद की है। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।