Highlights

इंदौर

चोरी की बाइक के साथ पकड़ाए पंडितजी

  • 28 Jul 2021

नंबर प्लेट निकालकर घूम रहा था, दो बाइक बरामद
इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पंडिताई और भजन करने वाला युवक बिना नंबर की बाइक पर पुलिस को घूमता मिला, जब थाने लाकर पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली, पूछताछ में एक अन्य बाइक भी मिली।
टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि सोमवार रात पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस को देख दूर से गाड़ी लेकर भागता दिखाई। शक के आधार पर जवानों ने उसे पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की गई। तो उसने अपना नाम विशाल शर्मा, निवासी नंदानगर बताया। वो पंडिताई करना चाहता था, इसके लिए एक गुरुकुल में पढ़ाई की। संस्कृत और शास्त्र का अच्छा जानकार है। पंडिताई का काम नहीं मिल रहा था, तो उसने मोहल्ले से ही दो गाडिय़ां चुरा ली। इसमें एक यामाहा कंपनी की ई-झेड मोबाइक है, जिसकी कीमत करीब पौने दो लाख रुपए है। वह इसी गाड़ी पर नंबर प्लेट निकालकर घूमता था। मुलजिम का कहना है कि उसने पहली बार चोरी की है। मंगलवार शाम तक आरोपी की निशान देही पर एक एक्टिवा भी बरामद हुई है।