Highlights

मुरैना

चोरी की बाइक पर आया एसआइ का दिल...

  • 18 Jun 2021

मुरैना। सात महीने पहले गश्त के दौरान जब्त की गई चोरी की एक बाइक ने कैलारस थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की नीयत डिगा दी। जिन आरक्षकों ने इसे पकड़ा था। कुछ दिन एक एसआइ का मन इस बाइक पर ऐसा आया कि 6 महीने से ज्यादा समय से वह चोरी की बाइक से थाने से लेकर पूरे कस्बे की सड़कों पर धूम मचाते निकल रहे हैं। दरअसल, नवंबर 2020 में रात कैलारस थाने की टीम नेहा लॉज के पास व एमएस रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बर्रेंड गांव के दो युवक यामाहा कंपनी की आर-15 बाइक पर सवार होकर आए, जो पुलिस टीम को देखते ही बाइक को छोड़कर अंधेरे में भाग निकले। तब से अब तक इस बाइक को कैलारस थाना पुलिस ने जब्ती के किसी रिकार्ड में नहीं लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस आरक्षक ने इसे वाहन चोर से जब्त किया था कुछ दिन तक उसने इसकी सवारी की। इसी दौरान एसआइ विवेक शर्मा का मन इस बाइक पर ऐसा आया कि आरक्षक से यह बाइक छीनकर खुद के कब्जे में ले ली।पहले इस बाइक पर राजस्थान की नंबर प्लेट थी, जिसे हटा दिया गया है। अब इस बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर तो क्या, उसकी नंबर प्लेट भी नहीं है। छह महीने से पहले ज्यादा समय से एसआइ विवेक शर्मा चोरी की इस बाइक पर शान से सवारी कर रहे हैं।
1111111111111