Highlights

इंदौर

चोरी की बाइक से करते थे चोरी की वारदातें, आरोपियों से बाइक 14 मोबाइल फोन जब्त

  • 04 Oct 2023

इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस द्वारा दो शातिर मोबाइल चोरों को, चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया है।  थाना प्रभारी थाना राजेन्द्रनगर के निर्देशन में डी मार्ट सुपर बाजार के पास से काली उर्फ सचिन उर्फ पवन यादव निवासी समाजवाद नगर इन्दौर एवं आरोपी के अन्य साथी पवन सोलंकी निवासी नाथ मोहल्ला हवा वंगला इंदौर को पकड़ा। जिनके पास से एक चोरी की मोटरसाईकिल तथा इनके द्वारा अन्नापूर्णा राजेन्द्रनगर चौईथराम मंडी क्षेत्र से चोरी किये गये 14 मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के जप्त किये गये है।
आरोपियों से पूछताछ में बताया है कि आरोपियों ने मोटरसाईकिल थाना अन्नापूर्णा क्षेत्र से चोरी की है जिसकी जानकारी ली गई जो थाना अन्नापूर्णा के अपराध क्रमांक 490/2023 धारा 379 भादवि के अपराध में चोरी हुई है । आरोपियों से मोबाईल चोरी के संबंध में पूछताछ करते बताया है कि अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिये आरोपी चोरी की बारदातो को अंजाम देते है जो ज्यादातर अन्नापूर्णा राजेन्द्रनगर व चौइथराम मंडी क्षेत्र को आरोपी टारगेट करते है।  आरोपी से पूछताछ के दौरान 14 एंड्रॉइड मोबाइल चोरी किये हुए जप्त किये गये है।