इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक शातिर बदमाश को पकड़ा तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी की गाडिय़ां सस्ते दामों में बेच देता था। साथ ही यह भी बताया कि उसके गांव के अधिकतर लोग वाहन चोरी करते हैं और चोरी की गाडिय़ां बेचते हैं। आरोपी 190 किलोमीटर दूर राजगढ़ के ब्यावरा से बाइक चुराने आता था। आरोपी के पास से 7 दो पहिया वाहन जब्त हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि शहर में दो पहिया वाहन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही थी। इसके बाद जवानों को जल्द चोरों के गिरोह को पकडऩे के लिए लगाया। रविवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अनवर पिता हबीब खान निवासी राजगढ़ ब्यावरा किसी बाइक को चुरा कर ले जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हीरो होंडा स्प्लेंडर सहित पकड़ा। अनवर के पास से दो चाबियां मिलीं। एक हीरो होंडा और दूसरा एक्टिवा की थी। आरोपी ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर नजर रखता। जैसे ही बाइक का मालिक कहीं जाता, उसमें चाबी लगाकर देखता। अगर बाइक स्टार्ट हो जाती तो लेकर चला जाता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजगढ़ ब्यावरा का ग्राम बारोड मुण्डला गांव के अधिकतर लोग बाइक चुराने का काम ही करते हैं। प्रदेश के कई जिलों में वे वारदात को अंजाम भी दे चुके हैं। इंदौर, उज्जैन और भोपाल में अब तक उन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया है।
इंदौर
चोरी की बाइक सस्ते में बेच देता था, पूरे गांव में अधिकतर लोग करते हैं वाहन चोरी
- 24 Aug 2021