Highlights

इंदौर

चोरी के मोबाइल खरीदने वाले व्यापारी की तलाश, पुलिस ने ठिकानों पर दी दबिश, नहीं मिला

  • 07 Nov 2023

इंदौर। विजय नगर पुलिस ने चार दिन पहले दो लूट के मामले में चार बदमाशों को पकड़ा। इस दौरान दो बदमाशों ने चोरी का माल खरीदने वाले जेल रोड के एक व्यापारी का नाम कबूला, जो परदेशीपुरा इलाके का रहने वाला है। विजय नगर पुलिस ने जब उसके ठिकाने पर दबिश दी तो वह नहीं मिला। लेकिन उसके यहां से चोरी के दर्जनों मोबाइल बरामद हुए।
पुलिस ने यह सारा माल जब्त कर लिया है। इस मामले में अब व्यापारी की तलाश की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि व्यापारी कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े बदमाश से भी लूट और चोरी के मोबाइल खरीदता रहा है।
विजय नगर इलाके में सीमा नाम की महिला से स्कीम नंबर 54 में किराना दुकान पर जाते समय पर्स लूटने की वारदात हुई थी। इसमें महिला का मोबाइल भी रखा था। एक दिन बाद बदमाशों ने सिक्योरिटी कंपनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर नितिन नामदेव से भी मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों मामलों में चार बदमाशों जीशान खान निवासी बेकरी गली, अभिषेक साहू निवासी स्कीम नंबर 78, अमित और रोहन को पकड़ा। आरोपियों से अलग-अलग वारदातों में करीब चार मोबाइल जब्त करना पुलिस ने बताया।
जेल रोड पर दी दबिश, व्यापारी फरार
जीशान ने पूछताछ में बताया कि वह जेल रोड के बड़े मार्केट में पवन नाम के व्यापारी को मोबाइल बेचता है। इसके बाद थाने के खुफिया के सिपाही ने उसके ठिकाने पर दबिश दी। लेकिन पता चला कि पवन को जीशान के पकड़ाने की जानकारी लग गई। जिसके बाद वह फरार हो गया। इसके बाद पवन के एक अन्य ठिकाने पर पुलिस पहुंची। यहां से दर्जनों मोबाइल मिले हैं। पुलिस को चोरी के मोबाइल खरीदने वाले एक अन्य व्यापारी की भी जानकारी मिली है।