सवा लाख रुपए से अधिक का माल बरामद
इंदौर। एराड्रम थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। पकड़ाए आरोपियों के पास से सवा लाख से अधिक का माल बरामद किया गया है। आरोपियों से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है कई पुरानी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 10 जुलाई को मकान नंबर 37 नगीन नगर में जिन बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी किया था, वे सोने चादी के जेवर कम कीमत में बेचने की बात नगीन नगर में लोगों से कर रहे है। पुलिस टीम ने स्पाट पर पहुंचकर तस्दीक की और तीन लोगों को पकड़ा। इनके नाम गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र पिता बालूराम भुरिया,ड्रायमंड पैलेस सिरपुर,गोलू उर्फ लेखराज वर्मा पिता संतोष वर्मा ,नगीन नगर,करण पिता रामलाल टोडरमल ,शिवकंठ नगर बताए गए हैं। पकडे गये व्यक्तियों से तलाशी में मिले नगदी एवं सोने चादी के जेबर के संबंध में बारिकी से पूछताछ करते तीनों द्वारा नगीन नगर स्थित मकान से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से 50 हजार रुपए नगदी,सोने-चांदी के जेवर सहित 1.30 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मादक पदार्थों के तस्कर भी
आरोपी गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र पिता बालूराम भुरिया के विरूध्द चोरी, नकबजनी , मादक पदार्थ रखने ,अवैध हथियार रखने जैसे अपराध थाना विजय नगर, चंदन नगर, अन्नपूर्णा , द्वारिकापुरी सहित एरोड्रम में आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। आरोपी गोलू उर्फ लेखराज वर्मा पिता संतोष वर्मा पर चोरी, नकबजनी, छेडछाड़ करने, अवैध हथियार रखने जैसे आधा दर्जन अपराध इंदौर शहर के थाना मल्हारगंज ,एरोड्रम पर दर्ज है। आरोपी करण पिता रामलाल टोडरमल पर चोरी,नकबजनी सहित 3 अपराध पूर्व के थाना एरोड्रम में दर्ज हैं।
गार्डन में चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखा बदमाश
कैट रोड स्थित एमराल्ड गार्डन में चोरी की वारदात हुई। एक बदमाश महासमुंद निवासी राजेंद्र श्रीवास्तव की पत्नी मीना के जेवर ले गया। राजेंद्र भानजी शैफाली की शादी में आए थे। बदमाश ने मेहमान बनकर गार्डन में प्रवेश किया था। बच्ची ने उसे देखा लेकिन वह समझती इसके पहले आरोपित फरार हो गया। एक बदमाश का सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है। बारात आने के कारण मीना और राजेंद्र रूम से गार्डन में आ गए थे। तभी एक बदमाश रूम में घुसा और सूटकेस से मीना का हार, मंगलसूत्र, झूमके, कान की रिंग चुरा ली। बदमाश जाने लगा तो मीना की बेटी शुभा का आना हुआ। वह रूम में गई तो देखा सूटकेस का सामान बिखरा पड़ा है। उसका पीछा करती तब तक आरोपित फरार हो गया। राजेंद्र तत्काल थाना पहुंचे और चोरी की रिपोर्ट लिखवाई।