इंदौर। चोरी की गाड़ी बेचते हुए एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि फरियादी दिनेश पिता मंशाराम चाकरे निवासी ग्राम कारपुर थाना पिपलोद खण्डवा ने शिकयत दर्ज कराई कि उसकी एचएफ डीलक्स मो.सा. एमपी 12 एमयू 2276 को विजयनगर से आते समय परदेशीपुरा चौराहें के होटल के पास लाक कर खड़ी कर दी थी। वह होटल के अन्दर खाना खाने के लिये चला गया एक घण्टे बाद वापस आया तो देखा कि उसकी उक्त मोटर साईकल नहीं मिली, जिसे कोई चोरी कर ले गया है।
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजकुमार सब्जी मण्डी एमआर-04 रोड पर एक युवक चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में खड़ा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने अपना नाम रवि पिता रमेश सुलानिया निवासी कुलकर्णी का भट्टा बताया।
इंदौर
चोरी का वाहन बेचते पकड़ा
- 06 Aug 2021