इंदौर। इन दिनों एक बार फिर वाहन चोरी की घटनाओं के साथ-साथ साइकिल चोरी की वारदातें भी बढ़ चुकी है। ऐसा ही एक मामला बीके सिंधी कॉलोनी गली नंबर 5 का प्रकाश में आया है। जहां पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।
फरियादी पक्ष ने पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है उसके अनुसार एक किशोर उम्र का साइकिल चोर घर में बड़ी आसानी से प्रवेश करता है और मात्र 1 से डेढ़ मिनट के अंदर ही साइकिल को कुछ इस तरह से उठा ले जाता है।
गौरतलब है कि इन दिनों जो साइकिल खरीदी जा रही है वे काफी महंगी है। और इसे किसी अन्य को बेचने भी अच्छी राशि मिल जाती है पहले की साइकिल को अटाले वाले के अलावा कोई खरीदता नहीं है। उक्त मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है सीसीटीवी के आधार पर आरोपी का हुलिया पता चला है जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
इंदौर
चोरों की हिम्मत या मजबूरी, घर मे घुसकर साईकल चुराई ..वीडियो वायरल
- 12 Aug 2021