इंदौर। शहर के पॉश इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दो वारदातों में लाखों रुपये के जेवर चुराने वाले बदमाश कार से आए थे। पुलिस दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जुटा चुकी है। शक है गैंग यूपी का हो सकता है। नंबर प्लेट स्पष्ट न होने से पुलिस अभी तक असमंजस में ही है। एक कार की लोकेशन सिहोर तक मिली है। इससे इरानी गैंग या कंजरों के लिप्त होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
लसूडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित स्कीम-114 में रहने वाले टीएंडसीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर अर्बन राजीव निगम के घर में एक माह पूर्व चोरी हुई थी। जब निगम परिवार सहित मुंबई गए थे चोर करीब 35 लाख रुपये की ज्वेलरी व कैश चुरा कर ले गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज निकाले तो पता चला सफेद रंग की कार से आए बदमाशों ने वारदात की है। आरोपित दीवार कूद कर घुसे और कुछ देर में जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने टोलनाकों से मिलें फुटेज के आधार पर कार का पीछा किया तो पता चला कार सिहोर की ओर गई है।
तीन दिन पूर्व ही आरटीओ अफसर ज्ञानेंद्र वैश्य के घर में भी लाखों की चोरी हुई। लसूडिय़ा क्षेत्र में रहने वाले वैश्य के घर के आसपास से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए तो पता चला बदमाश लाल रंग की कार से आए थे। पुलिस को एबी रोड़ तक के सीसीटीवी फुटेज मिल चुके है।
इंदौर
चोर गिरोह सक्रिय, कार से आते हैं और करते हैं वारदात
- 26 Mar 2022