Highlights

इंदौर

चार थानों में पशु-पक्षियों के लिए मिशन दाना-पानी

  • 23 Apr 2022

इंदौर। भीषण गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों को भोजन व पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। इसके मद्देनजर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र की पहल पर पीपल फॉर एनिमल, संस्था युवा उड़ान, रोटरी क्लब ऑफ आदर्श व आनंद सर्विस सोसायटी में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी मिशन शुरू किया गया है।
इस मिशन के तहत फिलहाल शहर के चार पुलिस थानों में पक्षियों के लिए सकोरे रखकर दाना-पानी की व्यवस्था की गई है। इनमें कमिश्नर ऑफिस के अलावा हीरा नगर, आजाद नगर और कनाडिय़ा थाना शामिल है। दाना-पानी मिशन की शुरूआत पुलिस कमिश्नर ऑफिस से गई। संस्था युवा उड़ान के कपिल चौधरी ने बताया कि उन्होंने पक्षियों को बचाने के लिए 2019 में अभिनव प्रकल्प की शुरूआत की थी। इसके तहत एक विशेष पात्र बनवाकर जिसमें पक्षियों के लिए दाना-पानी दोनों हो, की व्यवस्था की गई। तब 2019 में यह मिशन इंदौर संभाग के लिए शुरू किया गया था। धरमपुरी, धार, खंडवा, खरगोन में मिशन काफी सफल रहा। अब पीपुल फॉर एनिमल के साथ समन्वय कर इसे फिर से शुरू किया गया है। अब थानों में पुलिसकर्मी श्वानों व पक्षियों के लिए भोजन रखने लगे हैं। धीरे-धीरे इंदौर के सभी थानों में दाना-पानी मिशन को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।