Highlights

इंदौर

चोरों ने सुने मकानों को बनाया निशाना, हजारों रुपए नकदी और आभूषण ले भागे

  • 11 Sep 2023

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले सुतारखेड़ी में स्थित गिरनार-2 कॉलोनी में एक सुने मकान में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। घटना की जानकारी रविवार शाम 7 बजे करीब लगी। जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा देखा और गेट खुला था। जैसे ही अंदर गए तो अलमारी का पूरा सामान बिखरा पड़ा नजर आया। अलमारी में रखा सोना और नगदी रुपए चोर चोरी करके ले गए।
मकान मालिक विजय यादव ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से इंदौर में थे। इंदौर के निजी अस्पताल में उनके परिजन का इलाज जारी है। आज जब शाम को वह घर पहुंचे, तो घटना की जानकारी लगी। घर में रखें 19 हजार रुपए नगद और सोने चांदी के आभूषण चोर ले गए हैं।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। इसी कॉलोनी में चोरी की 24 घंटे में यह दूसरी घटना सामने आई है। रविवार सुबह भी एक घर के ताले टूटे पड़े थे जब मकान मालिक घर पहुंचे तो उनको चोरी के बारे में जानकारी लगी थी।