Highlights

इंदौर

चोरी में पकड़ाया नाबालिग बेटा और मां, साढ़े पांच लाख रुपए का माल बरामद

  • 28 Oct 2023

इंदौर।  पुलिस ने चोरी के मामले में एक नाबालिग उसकी मां को पकड़ा है। दोनों से करीब 5.50 लाख रुपए के जेवर एवं अन्य सामान बरामद किया है। बच्चे से जब चोरी के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह चोरी कर जो जेवर लाता था वह मां को दे देता था और मां उन्हें ठिकाने लगा देती
राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक गत दिनों राजेन्द्र नगर में हुई चोरी के मामले में जांच के बाद एक महिला और उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी का करीब 5.50 लाख रुपए का माल मिला है। नाबालिग सातवीं तक पढ़ा लिखा है और इस छोटी सी उम्र में ही वह नशे का आदी हो गया है। बताते हैं कि उसकी मां ही उसे नशे के पैसे के लिए लालच देकर चोरी की वारदातें करवातीं थी। चोरी के जेवर वह इलाके मे घर का खर्च चलाने के बहाने गिरवी रख देती थी और उन्हें लेने नहीं जाती थी। पुलिस मामले में मां-बेटे से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।