Highlights

बैतूल

चार महीने बाद खुला मर्डर का राज, बहन से बात करते देखा तो जंगल में ले जा कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  • 02 Dec 2022

बैतूल। चार महीने पहले हुई एक हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को अपनी चचेरी बहन को बंटी(मृतक) से बात करते देख लेना इतना नागवार गुजरा था कि उसने इससे नाराज होकर बंटी को कुल्हाड़ी से काटकर लाश जंगल में फेंक दी थी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक बंटी कासदे पिता सुमरन कामदे निवासी हसलपूर धाना आमला अपने घर से 6 अगस्त की रात को गायब हो गया था। जिसकी लाश दो दिन बाद 8 अगस्त को बेलूण्ड घाट के जंगल में पुलिया के पास मिली थी। जिस पर से पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302.201 ढ्ढक्कष्ट का मामला कायम कर विवेचना में लिया था।
ऐसे हुआ खुलासा
विवेचना के दौरान गवाहों के कथन लिए गए। बंटी कासदे के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई गई। जिससे कई संदिग्धों के नाम सामने आए थे। इसी दौरान संदिग्ध संदीप पिता नत्थू बेठे निवासी जीराढाना का भी नाम आया था। जिससे पूछताछ की गई, तो उसने और उसकी मां ने बताया कि घटना के दिन वो ग्राम ठानी रैयत अपने मामा मेघराज के घर शाम से घर थे और वहां से दूसरे दिन सुबह लौटे थे। पर संदीप की कॉल डिटेल व उसके मामा-मामी व दादा ने इस बात की पुष्टि की वो एक महीने से उनके घर पर गया ही नहीं।
बंटी के थे अवैध संबंध
इसी दौरान बंटी के कई महिलाओं से अवैध संबंध की चर्चा भी सामने आई। इस पर की भी जांच की गई तो संदिग्ध संदीप की चचेरी बहन से भी बंटी की बातचीत थी, जिसके भी कथन लिए गए। लड़की ने बताया की घटना वाले दिन बंटी उससे मिलने आया था और घर के पीछे उसको संदीप ने बात करते पकड़ लिया था। तब उसने बंटी को डांट कर भगा दिया और बंटी को अपनी बाइक पर बैठाकर रोड तरफ ले गया। वह दो ढाई घंटे बाद वापस लौटा था। इस बीच संदीप पुलिस की हिरासत से भाग गया। जब उसे दोबारा पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई तो सारा राज खुल गया।
बहन से बात करने से था नाराज
विवेचना में आया की संदीप द्वारा यह झूठ बोलना की वह अपने मामा के घर गया था जबकि वह अपने घर पर ही उपस्थित था। अपनी चचेरी बहन को बंटी के साथ रात में बात करते देख लिया था। चूंकि संदीप , बंटी के लिए शराब का धंधा करता था। संदीप के कुछ पैसे भी बंटी के ऊपर थे जो बंटी नहीं दे पा रहा था। संदीप द्वारा अपनी चचेरी बहन के साथ बात करते देख लेने से नाराज होकर उसे उसी की बाइक से बेलूण्ड तरफ शराब के बहाने ले कर आया था। बेलूण्ड के जंगल कुल्हाड़ी से मार कर फेंक दिया था व मोटर साइकल बंटी के घर में वापस रख दी थी।