Highlights

इंदौर

चार महीने से अटके रिव्यू रिजल्ट 48 घंटे में जारी, विद्यार्थियों को राहत

  • 13 Feb 2024

इंदौर। अक्टूबर के पहले से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अटके रिव्यू रिजल्ट अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जारी करने में लगा है। बीते 48 घंटों के भीतर यूजी-पीजी के विभिन्न सेमेस्टर के 20 रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किए है। चार महीने इंतजार करने के बाद विद्यार्थियों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। इनके सामने अगली परीक्षा में बैठने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। वैसे रिव्यू रिजल्ट में महज 8 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए है। बाकी विद्यार्थियों को एटीकेटी व सभी विषयों की दोबारा परीक्षा देना होगी।
अधिकारियों के मुताबिक, अगले सात दिनों में विश्वविद्यालय ने तीन दर्जन और परिणाम घोषित कर सकता है, क्योंकि करीब तीस कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन कार्यों में लगाई है। इनका ड्यूटी चार्ट भी विश्वविद्यालय पहुंच चुका है।
जून-जुलाई में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा हुई। मुख्य परिणाम सितंबर और अक्टूबर में घोषित हुए है। मगर प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े कार्यो के लिए विश्वविद्यालय के 300 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इस वजह से दूसरे और चौथे सेमेस्टर के रिव्यू रिजल्ट की प्रक्रिया धीमी हो गई। चुनाव खत्म होने के बाद विश्वविद्यालय को स्नातक पाठ्यक्रम की पूरक परीक्षा करवानी थी, जिसमें परीक्षा और गोपनीय विभाग के कर्मचारी व्यस्त हो गए।
पूरक परिणाम पहले ही घोषित
बीए, बीकाम, बीएससी के पूरक परीक्षा परिणाम 5 फरवरी तक घोषित हो चुके है। इसके बाद विश्वविद्यालय ने महीनों से अटके रिव्यू रिजल्ट देने की प्रक्रिया शुरू की। 7 फरवरी से बीबीए एलएलबी दूसरा, बीवाक फैशन टेक्नोलाजी-इंटीरियर डिजाइन चौथे, एमएससी बाटनी, एमए योगा-एमए भूगोल, अर्थशास्त्र, साइकोलाजी, राजनीति शास्त्र, सोशलाजी, अंग्रेजी साहित्य चौथा, बीपीएड चौथा, एमपीएड दूसरा, बीबीएएलएलबी दूसरे सेमेस्टर के रिव्यू रिजल्ट आए है। इन रिजल्ट के लिए महीनों से विद्यार्थी इंतजार करने में लगे थे।
परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि अगले 15 दिनों में तीन दर्जन और रिजल्ट दिए जाएंगे, जिसमें मुख्य और रिव्यू रिजल्ट दोनों शामिल है। यह प्रक्रिया जल्द से जल्द इसलिए पूरी करना है, क्योंकि कर्मचारियों की निर्वाचन कार्यों में ड्यूटी आना शुरू हो चुकी है।