इंदौर। पुलिस ने ऐसे दो युवकों को पकड़ा है, जो चोरी और लूट के मोबाइल अपने एक अन्य साथी की मदद से नेपाल और थाइलैंड में बेचते थे। उनके पास से कई मोबाइल जब्त हुए हैं। आरोपीगण मोबाइल का लॉक तोडऩे में माहिर है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। मामले में मोबाइल लूट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, मुखबीर से सूचना मिली थी कि रावजी थाना क्षेत्र स्थित मकान में बड़ी मात्रा में महंगे मोबाइलों का स्टाक था। यह मोबाइल लूट और चोरी के थे। जिस युवक के घर मोबाइल रखे थे, वह लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी को पकडऩे पुलिस ने मुखबीर सक्रिय किए थे। मुखबीर की सूचना पर नारायण चौहान निवासी मेघदूत नगर एवं साथी जैनुल शेख उर्फ अर्सलान निवासी भिश्ती मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। पूर्व में इनके पांच अन्य साथी भी पकड़े जा चुके थे। उस समय पुलिस ने 500 से अधिक मोबाइल जब्त किए थे।
आरोपियों ने पूछताछ में चोरी व लूट के मोबाइल के लॉक तोडना, उनके पार्टस बदल कर मुख्य आरोपी जितेन्द्र उर्फ जानी तथा मोहित उर्फ टिंकू के साथ मिलकर बेचना स्वीकार किया है। आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड भी सामने आए हैं। आरोपियो के कब्जे से और भी कई मंहगे मोबाइल जब्त होने की संभावना है। बता दें, जितेन्द्र और मोहित इस मामले में पकड़े जा चुके हैं।
क्राइम ब्रांच ने एक साल पहले भी कुछ बदमाशों को पकड़ा था। इन बदमाशों ने जेलरोड सहित कई बाजारों से मोबाइल चुराकर उन्हें विदेश में बेचा था। वहीं, जेलरोड स्थित दुकान से मोबाइल चुराकर उनके सीक्रेट नंबर बदलकर वापस उसी बाजार में बेच देते थे।
इंदौर
चोरी, लूट के मोबाइल नेपाल, थाइलैंड में बेचने वाले धराए, लॉक तोडऩे में माहिर बदमाशों पर दर्ज हैं कई केस
- 11 Oct 2023