परिवार ने बदनामी के डर से एक महीने मामले को दबाए रखा
भोपाल, (एजेंसी)। भोपाल के बिलखिरिया इलाके में रहने वाली चार साल की मासूम के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। वारदात को उसके चचेरे भाई ने अंजाम दिया है। घटना एक महीने पुरानी है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा है। परिजनों को बच्ची लगातार प्राइवेट पार्ट में तकलीफ की शिकायत कर रही थी, तब मां ने पूछताछ की तो बच्ची ने घटना की जानकारी मां को दी। हालांकि परिवार के दबाव में मां समय पर शिकायत दर्ज नहीं करा सकी थी।
पड़ोस में रहता है आरोपी चचेरा भाई
पुलिस के अनुसार 4 साल की बच्ची थाना क्षेत्र में रहती है। उसके पड़ोस में उसके चाचा का मकान है। करीब एक महीने पहले उसका चचेरा भाई उसे खेलने का कहकर अपने घर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ गलत काम किया। बताया गया है कि आरोपी रिश्ते में होने के कारण पारिवारिक दबाव के चलते थाने में तत्काल शिकायत नहीं की गई।
मेडिकल में प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की पुष्टि
बुधवार को परिजन बच्ची को थाने लेकर पहुंचे, वहां चचेरे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों एक ही परिवार के हैं और आरोपी पक्ष द्वारा ऐसी घटना होने से इनकार किया गया था, लेकिन मेडिकल में प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है।
बाल अपचारी को हिरासत में लिया
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया है। यह भी बात सामने आई है कि बाल अपचारी पूर्व में भी बच्ची के साथ गंदी हरकत कर चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
भोपाल
चार साल की मासूम से ज्यादती, चचेरे भाई ने दिया वारदात को अंजाम
- 25 Oct 2024