हर चौराहे पर कुछ लोग पेन ईयर बर्ड्स जैसे सामान लेकर बेचते हुये दिखाई देते हैं जिन पर शासन प्रशासन का ध्यान नहीं
होता
इन्दौर। शहर के तमाम चौराहों पर सिग्नल रुकते ही कुछ बच्चे,जवान बुढ़े हाथों मे छोटे छोटे सामान लेकर बेचते हुये दिखाई देते है।और कुछ अक्लमंद लोग इनसे सामान लेते भी है,इस सामान लेने और इसके पैसे देने के चक्कर मे सामान लेनेवाले के पीछे जितनी भी गाडियाँ होती है वो सिग्नल खुलने पर भी खड़ी रहती है क्युकी तब तक सिग्नल बंद ही हो जाता है।
क्या कभी पुलिस प्रशासन ने ये जानने की कोशिश की है,कि ये लोग हैं कौन??..कुछ महिने पहले एक चौराहे पर नकली हाथ वाला एक व्यक्ति पकडाया था जिसने अपनी बहुत सारी मजबूरियाँ गिना दी थी।ऐसे ही पूरे शहर मे ना जाने कितने लोग होंगे जो इस तरह बहरूपिये बनकर भीक मांगने,चौराहों पर लोगो को सामान बेचने की आड़ मे पैसे कमाने के साथ साथ कितने अपराधों को जन्म देते होंगे।प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है,हो सकता है इनकी सर्चिंग में कुछ और ही बाते सामने आये।सिग्नल रुकते ही ये लोग आ जाते है,खड़े लोगो से भीख भी मांगते है। इसके लिये जनता को भी जागरुक होने की जरुरत है,क्युकी भुगतान भी जनता को ही भुगतना होता है।चूँकि भागदौड़ वाली जिन्दगी में हर किसी को ऑफ़िस से घर पहुचने की जल्दी होती है इसी तरह घर से ऑफ़िस पहुचने के लिये भी जल्दबाजी होना स्वाभाविक है।ऐसी स्थिति मे लोग सिग्नल खुलते ही जल्दबाजी में निकलते हैं।और उस समय ये लोग अड़ जाते हैं भीख मांगते हुये,तो ऐक्सीडेंट की भी संभावना बनी रहती है।अब देखना होगा की शासन प्रशासन इस ओर कितना ध्यान, देते हैं और इन पर क्या कार्यवाही होती है।
जनता कहिन
चौराहों पर छोटा छोटा सामान बेचने वालों के कारण सिग्नल खुलने पर भी लग जाता हैं जाम
- 14 Oct 2021