जेब्रा क्रासिंग पर खड़ी बस का बनाया चालन
इंदौर। यातायात पुलिस की टीम ने मंगलवार को विभिन्न चौराहों पर यातायात प्रबंधन का कार्य किया। रेड सिग्नल होने पर वाहनों को स्टाप लाइन का पालन करवाया, साथ ही पैदल यात्रियों को जेब्रा क्रॉसिंग से ही रोड क्रॉस करने की समझाइश दी गई और कहा गया की ग्रीन सिग्नल में गुजर रहे ट्रैफिक के बीच से पैदल गुजरना खुद के साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक है जेबरा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें।
ड्यूटी पर तैनात सूबेदार चंद्रेश मरावी व 'क्यूआरटी 2' ने यातायात प्रबंधन के दौरान अमानक नंबर प्लेट की बुलेट गाड़ी को रोका, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह धाकड़ लिखा गया था व हार्ले डेविडसन गाड़ी के चालक को भी अमानक नंबर प्लेट के लिए सूबेदार ने चालानी करवाई करते हुए समन शुल्क वसूला। इसी तरह खजराना चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार अमित कुमार यादव ने रेड सिग्नल में जेब्रा क्रासिंग पर खड़ी बस का मौके पर ही चालान बनाया। कई अमानक नंबर व बिना नंबर प्लेट वाहनों को समझाइश देते हुए मानक नंबर प्लेट लगवाई।
5000 से ज्यादा का चालान भरा
बाइक की नंबर प्लेट पर अभद्र भाषा के मामले में ट्रैफिक पुलिस के बाद आरटीओ ने भी फटकार लगाई और नोटिस देकर तलब कर लिया। हालांकि कोर्ट में जुमार्ना भर दिए जाने के कारण आरटीओ ने हिदायत देकर छोड़ दिया। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद्र जैन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर और गलत नंबर प्लेट लिखी गाडिय़ों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्यूआरटी टीम-6 के प्रभारी सूबेदार चंदन खटीक ने एमआर-9 चौराहे पर बुलेट एमपी-09- वीजे- 8072को मोडिफाई साइलेंसर लगा होने के कारण रोका। उन्होंने जब नंबर प्लेट देखी, तो उस पर अंग्रेजी में अभद्र लिखे थे। नतीजतन गाड़ी जब्त कर ली गई और ट्रैफिक थाने में लाकर खड़ी कर दी गई। मामला कोर्ट के सुपुर्द कर दिया गया।
इंदौर
चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने स्टाप लाइन का पालन कराया
- 10 Feb 2022