इंदौर। कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद शहर के बिगड़े ट्रैफिक को सुधारने के लिए विशेष अभियान शुुरु हो चुका है। इस अभियान के पुलिस अब मु य स्थलों पर ट्रैफिक सुधारने के लिए 10 हजार त ितयां-पोस्टर लगाए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस का बेकायदा वाहन चालकों को समझाइश भी जारी है। इसके चलते कल डीसीपी महेश चंद जैन ने महानायक टंट्या भील चौराहा पर यातायात की कमान संभाली और टीम के साथ कारो पर लगी ब्लैक फिल्में मौके पर उतरवाई, मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट गाडिय़ों को पकड़ा एवं अमानक नंबर प्लेट वाहनों पर की कार्यवाही । इसके अलावा अन्य चौराहों पर भी डीसीपी ने कार्रवाई की।
अवैध शराब बरामद
इंदौर। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से हजारों रुपए की अवैध शराब बरामद की। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि बिचौली हप्सी रोड गैस गोडाउन के पास से इंदरसिंह उर्फ लालू रघुवंशी निवासी 15 वाहिनी को रोका तो उसके पास से 12 बॉटल अंग्रेजी शराब की जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीबन 12 हजार 840 रु. है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
बिना वजह विवाद कर पीटा
इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने बताया कि सर्वहारा नगर में रहने वाले नितेश वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नगर निगम चौराहा से जा रहा था तभी ई-रिक्शा चालक ने उसके साथ बेवजह विवाद किया और उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
घर में घुसकर की अश्लील हरकत
इंदौर। एक सिरफिरे के खिलाफ पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर अश्लील हरकत का केस दर्ज किया है। एक छात्रा के घर में वह मदद के बहाने घुसा और अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा और उस़की सहेली ने विरोध किया तो आरोपी अपनी गाड़ी छोड़ कर भाग गया। पुलिस अब उसी के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। एमआईजी पुलिस के अनुसार घटना अनूपनगर की है। पुलिस ने वहां से नीले रंग की बिना नंबर की एक्टिवा गाड़ी भी जब्त की है। दरअसल क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी सहेली गैस सिलेंडर घर के अंदर रख रहे थे उसी दौरान आरोपी गैस सिलेंडर अंदर रखवाने की मदद के बहाने उनके घर में आया। गैस सिलेंडर रखने के बाद उसने पीने के लिए पानी मांगा। पीडि़ता घर के अंदर पानी लेने गई और लौटी तो आरोपी अपनी पेंट खोल कर खड़ा था। छात्रा और उसकी सहेली ने शोर मचाया तो आरोपी झूमाझटकी करते हुए वहां से भाग निकला। अपनी एक्टिवा गाड़ी भी छोड़ कर चला गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।