Highlights

देश / विदेश

चारधाम में इस बार रिकॉर्ड भीड़

  • 16 May 2024

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 में तीर्थ यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ रहा है। 10 मई से शुरू चारधाम यात्रा के पहले पांच दिनों में यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ  धामों में तीर्थ यात्रियों की रिकॉर्ड संख्या पहुंचने से हिमालयी क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों पर दबाव पड़ा है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिव मीनाक्षी सुदरम को उत्तरकाशी में कैंप कर स्थिति की निगतानी और उचित व्यवस्था करने के निदेर्श दिए है। कहा कि यात्रा मैनेजमेंट को लेकर प्रबंध उचित ढंग से होने चाहिए।
इसने राज्य सरकार को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने अपने सचिव मीनाक्षी सुंदरम को उत्तरकाशी में तैनात रहने और जिला मजिस्ट्रेट के साथ यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी करने और उचित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। 
चारधाम यात्रा के शरुआती पांच दिनों में यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड संख्या में 59,158 श्रद्धालु पहुंचे, जबकि गंगोत्री धाम में 48,378 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। विदित हो कि दोनों धामों के कपाट 10 मई को खुले थे और तब से अबतक 10,7536 दर्शन कर चुके हैं।  
विदित हो कि पिछले साल 2023 में पहले पांच दिनों में 31647 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम पहुंचे थे, जबकि गंगोत्री धाम में 32143 भक्त पहुंचे थे, पहले पांच दिनों में कुल 63790 भक्तों ने इन दोनों धामों के दर्शन किए थे।
एसडीएम बड़कोट उत्तरकाशी मुकेश रमोला ने कहते हैं कि यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड संख्या में 15630 तीर्थयात्री पहुंचे और हम गेट और बैरियर के अनुसार जान की चट्टी में पार्किंग स्थान की उपलब्धता के अनुसार  गाड़ियों की आवाजाही की निगरानी कर रहे थे।
दर्शन के बाद किसी भी पार्किंग समस्या और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वाहनों के काफिले को जनकीचट्टी के लिए जाने दिया जा रहा है। बताया कि जिन तीर्थ यात्रियों को रोका जा रहे है, उन्हें प्रशासन की ओर से खाना और पानी भी दिया जा रहा है। 
उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने यात्रा  रूट पर तैनात अधिकारियों को अपने सेक्टरों में रहने और गाड़ियों की सुचारू, व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करने को निर्देशित किया है। डीएम बिष्ट सभी अधिकारियों को अपने मोबाइल फोन ऑन रखने और तीर्थयात्रियों की मदद के लिए हर कॉल का तुरंत जवाब देने के सख्त हिदायत दी है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान