इंदौर। राऊ रंगवासा में चोरल, उदवहन सिंचाई परियोजना की नहर के आसपास से अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकानों के कब्जे व प्लाट हटाए जाएंगे। बालाराम और अन्य को नोटिस जारी किए गए है। हफ्तेभर में कब्जे नहीं हटाने पर कब्जेधारी को जेल भेजकर कब्जे उखाड़ फैकेंगे। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने पवन चौहान व अन्य दो, मनीष पिता सत्यनारायण एवं चेतन पिता रामप्रसाद को भी बेदखली का नोटिस जारी किया है। चोरल नहर की जमीन व किनारों पर कब्जे करके बनाए गए मकान भी चोरल उदवहन सिंचाई परियोजना के अधिकारी हटाएंगे।
इंदौर
चोरल नहर के आसपास कब्जे और हाइटेंशन लाइन भी हटेगी
- 30 Apr 2022