शहर के 24 चौराहों पर होगा इंतजाम, कहीं पर भी कटवा सकते है चालान की रसीद
इंदौर। ई-चालान की रही जमा करने के लिए अभी ट्रैफिक थाने जाना पड़ता है। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद्र जैन कुछ ऐसा इंतजाम करने जा रहे हैं कि नजदीकी चौराहे पर ही चालान के रुपये जमा हो जाए। लोगों को थाने न आना पड़े। जैन के मुताबिक करीब चौबीस चौराहों पर ये इंतजाम होगा, जहां मौजूद ट्रैफिक एसआई के पास लोग ई-चालान जमा कर सकेंगे। वे लोग जिनके ई-चालान बने हैं, पास के किसी भी चौराहे पर जाकर रसीद कटवा सकते हैं। यह इंतजाम शीघ्र ही किए जाएंगे।
वहीं पुरानी गाड़ी खरीदने वाले लोग इस मामले में काफी संजीदा हो गए हैं। आरटीओ में गाड़ी ट्रांसफर कराने के लिए पहुंचने वाले ज्यादातर लोग अब खुद ही कह रहे हैं कि पहले पुराने ई-चालान देख लो। ऐसा न हो कि बाद में इसके रुपये उन्हें भरना पड़ जाए। एक गलती की सजा पांच सौ रुपये है। यदि किसी गाड़ी का दस बार ई-चालान बना हो तो सीधे पांच हजार रुपये ।
एनओसी मांगने की नहीं हुई शुरूआत
आरटीओ में डीसीपी ट्रैफिक के पत्र मुताबिक एनओसी मांगने की शुरूआत नहीं हुई है, इसलिए जो लोग गाड़ी पर पुराने इ-चालान देखना चाहते हैं, उन्हें एमटीएच कंपाउंड ट्रैफिक थाने के ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर में जाना पड़ता है। डीसीपी ट्रैफिक को लोगों ने सुझाव दिया है कि ई-चालान आनलाइन करते हुए इसे सिटीजन काप या किसी और प्लेटफार्म पर डाल दें, ताकि नंबर डालते ही ई-चालान का ब्यौरा आ जाए। इससे जहां गाड़ी की खरीद-फरोख्त करने वाले नहीं ठगाएंगे, वहीं आम लोग ई-चालान की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक कायदों को लेकर सावधान रहेंगे। कुछ लोग आदतन नियम-कायदों को तोड़ते रहते हैं, क्योंकि उन्हें ई-चालान का डर नहीं रहता।
इंदौर
चालान की राशि जमा करने नहीं आना पड़ेगा थाने, चौराहे पर ही कर सकेंगे भुगतान
- 05 Feb 2022