Highlights

इंदौर

चाहे जैसा विरोध हो सुभाष मार्ग चौड़ा होगा, नपती के बाद सेंट्रल लाइन में कीलें ठोकी

  • 22 Dec 2021

इंदौर। लोगों ने अतिक्रमण और कब्जे करके सुभाष मार्ग को इतना संकरा कर दिया कि चौड़ा करने की शुरूआत करनी पड़ रही है। आज सुभाष मार्ग की सेंट्रल लाइन तय कर कीलें ठोक दी गई है। हर हाल में यह सड़क चौड़ी होगी।
नपती के बाद सड़क कितनी चौड़ी होगी इसे लेकर रहवासियों की भीड़ लग गई। इंदौर को स्मार्ट सिटी बनाने सुव्यवस्थित ट्रेफिक के लिए सड़के चौड़ी करने का सिलसिला अब रूकने वाला नहीं है। नगर निगम व स्मार्ट सिटी के लिए जवाहर मार्ग पर भी सियागंज से लेकर गंगवाल बस स्टैंड तक एलिवेटेड ब्रिज बनाया जा सकता है। इसको मेट्रो प्रोजेक्ट की वजह से रोक दिया गया है। मैट्रो रेल का काम किस तरह पूरा होगा इस पर सबकी निगाह है। वैसे भी जवाहर मार्ग का विकल्प सरवटे बस स्टैंड से गंगवाल तक का आधा अधूरा काम जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाएगा। सबसे बड़़ी समस्या मंदिर, मस्जिद, दरगाह के कब्जों को हटाने की दूर की जाएगी। मान मनव्वल से सड़क चौड़ी करने के लिए जगह दे दी जाए यही बेहतर होगा। वैसे भी ज्यादातर धर्मस्थल अतिक्रमण कर आगे बढ़ाए गए हैं। दरगाहों के आसपास दुकानें बना ली गई है तो मस्जिदों ने भी दुकानें बना ली है। मंदिर भी सड़क के बीचों बीच कब्जा कर बना लिए गए हैं। हटना तो सबको होगा।