Highlights

इंदौर

चक्काजाम करने वाले 50 लोगों पर केस दर्ज

  • 04 Apr 2022

इंदौर। इंडेक्स कालेज के छात्र चेतन पिता दिनेश पाटीदार ने रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने कालेज डीन सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के विरोध में कालेज के छात्रों और डाक्टर्स ने नेमावर रोड पर चक्का जाम किया था। इस मामले में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दूसरी ओर चेतन के पिता ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिन में कालेज डीन को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।  चेतन आत्महत्या केस में कॉलेज के डीन जीएस पटेल और दो सीनियर छात्र दुर्गेश हाड़ा और रोमिल सिंह को खुडैल पुलिस ने आरोपी बनाया है। छात्रों को गिर तार कर लिया गया है डीन फरार है।
चेतन पाटीदार के पिता दिनेश पाटीदार ने पुलिस को मोबाइल रिकार्डिंग दी है जिसमें चेतन ने रैगिंग में मिलने वाले कष्ट बताए थे। पुलिस ने इस रिकार्डिंग को ही आधार मानकर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक चेतन रूममेट हरिओम पाटीदार के भी बयान लिए गए हैं उसने भी सीनियर्स द्वारा की जा रही ज्यादतियों के बारे में बयान दिए हैं। दूसरी ओर चेतन के पिता दिनेश पाटीदार बेटे की मौत से बेहद दुखी हैं। वे आरोपियों पर स त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होने कहा है कि यदि सात दिन में कालेज डीन को गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।