Highlights

देश / विदेश

चमोली ग्लेशियर आपदा में अब तक 15 लोगों की मौत, 153 अब भी लापता, रेस्क्यू जारी

  • 08 Feb 2021

चमोली . देवभूमि उत्तराखंड में बीते दिन कुदरती आफत ने फिर अपना कहर बरपाया है. ग्लेशियर टूट जाने के कारण चमोली में बड़ा नुकसान हुआ, जहां पानी के तेज बहाव में काफी कुछ बह गया. प्लांट से लेकर पुल और घर तक को इस हादसे में नुकसान हुआ है. अभी तक कुल 15 शवों को मिल चुके हैं, जबकि सौ से अधिक लोग गायब बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन से लेकर सेना तक अब रेस्क्यू में जुटी है और राज्य-केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं. उत्तराखंड से आज आने वाली सभी खबरों के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें...
चमोली के पास रैनी गांव में अब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. यहां पर ही ऋषि गंगा प्रोजेक्ट तबाह हुआ है, जहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. 
मरने वालों का आंकड़ा 15 पहुंचा
उत्तराखंड के हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. तपोवन में मौजूद टनल में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आर्मी समेत अन्य एजेंसियां लगातार काम में जुटी हुई हैं. पूरी टनल करीब 2 किमी. लंबी है, लेकिन अभी दो सौ मीटर के आसपास ही रास्ता साफ हुआ है.
अबतक करीब 170 लोग लापता
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी ITBP की टीम के मुताबिक, एक सुरंग में करीब 30 लोग फंसे हैं. 300 जवानों को टनल साफ करने में लगाया गया है, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि करीब 170 लोग लापता हैं. बीते दिन 12 लोग जो बचाए गए हैं, वो एक दूसरी टनल थी. 
तपोवन सुरंग के पास फिर से ऑपरेशन
सोमवार सुबह एक बार फिर से तपोवन सुरंग के पास रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. यहां बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि मलबे, पत्थर को हटाया जा सके. ऑपरेशन में सेना के इंजीनियर भी लगे हुए हैं. चमोली पुलिस के अनुसार, अभी तक कुल 14 शवों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है. जबकि सुरंग में कुल 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. 
तपोवन की सुरंग से लोगों को निकालने का मिशन
सोमवार सुबह तक पानी का बहाव तो काफी कम हुआ है, लेकिन कुछ स्थानों पर झील जैसी स्थिति बन चुकी है. तपोवन प्रोजेक्ट के पास काफी पानी, मलबा हो गया है. यहां से करीब 16 लोगों को अभी निकाला गया है, लेकिन काफी लोगों को निकाला जाना बाकी है. 
ITBP के जवान यहां सुरंग से लोगों को निकालने में जुटे हैं. सुरंग में काफी मलबा और पानी होने के कारण लोगों को निकालने में मुश्किल आ रही है, यही कारण है कि अलग-अलग तरीके से इस मिशन में जुटा गया है. (फोटो क्रेडिट: रितेश मिश्रा) 
credit- aajtak