इन्दौर। प्रॉपर्टी ब्रोकर यानी दलालों के खिलाफ प्रशासन ने जो कार्रवाई शुरू की , उसमें आज एक बड़े चर्चित दलाल उमेश डेमला को जेल भेज दिया गया।पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर 9 दलालों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे, ये दलाल काफी समय से डायरियों पर कई कालोनियों का माल बेच रहे हैं। और आने वाले समय में जनता और निवेशकों के साथ ठगी न हो इसलिए प्रशासन ने इन दलालों पर शिकंजा कसा है।गुरुवार को अपर कलेक्टर राजेश राठौर की कोर्ट में 6 दलालों की पेशी हुई , जिसमें संजय मालाणी ,सुनील जैन, गौतम जैन, गणेश खंडेलवाल ,कमल गोयल , के साथ उमेश डेमला भी रहा,इनमे से 5 दलालों को बांड ओवर किया गया। लेकिन उमेश डेमला को 107 और 116 सीआरपीसी के तहत जेल भेज दिया गया है।ज्ञात है कि पिछले दिनों डायरियों पर सबसे अधिक माल उमेश डेमला ने ही बेचा , जिसमें शहर के चर्चित ग्रुप और कॉलोनाइजर शामिल रहे . रेडीमेड कांप्लेक्स के अपने दफ्तर पर ही डेमला दलाली की राशि एकत्रित करता था और वहां का अध्यक्ष भी है।इसके पूर्व डेमला ने मालवा वनस्पति के भूखंड भी रेडीमेड व्यापारियों को बेचे और व्यापारी इस मामले में भी ठगी का शिकार हुए, और इसकी कई शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंची। कई शिकायतों को देखते हुये डेमला को जेल भेजने के आदेश दिए गये।
इंदौर
चर्चित प्रॉपर्टी ब्रोकर उमेश डेमला को हुई जेल, 6 प्रॉपर्टी दलालों की थी पेशी
- 22 Oct 2021