दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीते दिनों बाइक पर प्रेमी प्रेमिका के रोमांस और अश्लील हरकत का VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना का वीडियो पुलिस के हाथ लगा था जिसमें प्रेमी प्रेमिका चलती बाइक पर अश्लील हरकतें कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिये दोनों को खोज निकाला। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दुर्ग के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मामले में पुलिस की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया, "लापरवाही से बाइक चलाते और अश्लीलता करते एक कपल का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे जिस बाइक पर सवार थे उसमें रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं थी और जांच के दौरान पता चला कि बाइक एक साल पहले एक गांव से चोरी हुई थी। बाइक का बाजार मूल्य 1.50 लाख रुपए है लेकिन युवक ने बिना कागजात के बाइक को 9 हजार रुपए में खरीद लिया। बाइक भी जब्त की गई है।"
बीते दिनों ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से वायरल हुआ था, जिसमें चलती स्कूटी पर नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका रोमांस कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने दोनों को दबोचा था। दुर्ग के इस कपल का VIDEO भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुर्ग पुलिस के ट्विटर हैंडल से इस पूरी घटना का VIDEO जारी किया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
भिलाई + दुर्ग
चलती बाइक पर कपल का रोमांस, पुलिस ने लिया ये एक्शन
- 23 Jan 2023