Highlights

दतिया

चलती बस का स्टेयरिंग फेल, बिजली पोल से टकराई, 1 की मौत, 20 घायल

  • 09 Nov 2022

दतिया/भांडेर। भांडेर से ग्वालियर जा रही बालाजी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी32 पी 0791 मंगलवार सुबह दुरसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर-आड़े गोला के बीच दुर्घटना का शिकार होकर पलट गई। इस हादसे में जहां एक बस सवार की मौत हो गई वहीं 20 लोग घायल हो गए। जिस वक्त यह घटना घटी, बस में दो दर्जन के करीब लोग सवार थे। इस घटना में सभी सवारियां चोटिल हुईं। जिला अस्पताल ने जहां 18 घायलों की पुष्टि की। वहीं थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर के अनुसार घायलों की संख्या 20 बताई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भांडेर विधायक प्रतिनिधि संतराम सरौनिया जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उन्हें बेहतर उपचार का आश्वासन दिया।
हादसे का शिकार बनी बस के ड्राइवर लक्ष्मण पिता  पुत्र रामबक्स दोहरे निवासी सिकंदरपुर भांडेर ने बताया कि बस भांडेर से ग्वालियर जा रही थी। जो भांडेर स्टैंड से सुबह करीब 9 बजे चली। बस ने घटना से पहले आखिरी स्टापेज दरियापुर पर लिया। इसके बाद बस चंद फासलों की दूरी तय कर यह बस दुर्घटना का शिकार हो गई। शुरुआती जांच और ड्राइवर के बयान के आधार पर हादसे का कारण स्टेयरिंग लाक होना बताया गया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दुरसड़ा अमर सिंह गुर्जर ने बताया कि बस हादसा बीकर के बहादुर दांगी के खेत में हुआ। जिस वक्त यह घटना घटित हुई, बहादुर वहीं थे। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद चंद मिनिटों में ही पुलिस वहां पहुंच गई। एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव भी जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुंच गए। बस भांडेर से दतिया तरफ जा रही थी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका मुंह भांडेर की तरफ हो गया। ऐसे में यहां से गुजरने वाले लोग यही समझते रहे कि दतिया से भांडेर आ रही बस हादसे का शिकार हो गई। खुद थाना प्रभारी दुरसड़ा अमर सिंह भी एक पल को चकमा खा गए थे। हालांकि संयोगवश इसी दौरान यहां से एक जेसीबी गुजरी। जिसकी मदद से जब बस को सीधा किया गया तो उसके नीचे भी तीन घायल मिले।