लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पेसर मोहम्मद सिराज को उनके हेयरस्टाइल को लेकर ट्रोल किया है। बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है जिसमें श्रेयस अय्यर का इंटरव्यू करने के दौरान सिराज के आने पर चहल कहते दिखे, "सिराज का स्वागत करें। उनके बाल देखिए...ऐसा लग रहा है कि घास पर पानी नहीं डाला गया है और घास सूख गई है।"
खेल
चहल ने सिराज को उनके हेयरस्टाइल को लेकर किया ट्रोल, कहा- घास पर पानी नहीं डाला गया है

- 03 Mar 2022