Highlights

इंदौर

छोटी-छोटी बातों से बचा जा सकता है सायबर अपराधों से

  • 21 Apr 2023

फर्नीचर फैक्ट्री में लगी साइबर पाठशाला
इंदौर। पुलिस द्वारा साइबर, महिला अपराधों, नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस टीम ने उद्योग नगर नेमावर रोड इंदौर स्थित सेटिस्फेक्शन फर्नीचर और फैंसी फर्नीचर फैक्ट्री में कामगारों से बातचीत की।
पुलिस टीम ने फैक्ट्री में काम करने वाले महिला-पुरुष कर्मचारियों को वर्तमान समय के साइबर अपराधों व ऑनलाइन फ्राड के तरीके तथा इनसे बचने के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। टीम ने सोशल मीडिया के सावधानीपूर्वक उपयोग और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करने की समझाइश दी गई। साथ ही इंदौर पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में भी बताया।