Highlights

खंडवा

छोटा पड़ा पंडित मिश्रा की कथा का पांडाल, पहले दिन 50 हजार लोग पहुंचे; नेताओं के बैनर-पोस्टर से पटा तीर्थनगरी क्षेत्र

  • 10 Jun 2024

खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा कर रहे हैं। रविवार को पहले दिन कथा में 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं के आगे कथा पांडाल छोटा पड़ गया। लोगों ने सडक़ मार्ग पर पेड़ों की छांव में बैठकर कथा का श्रवण किया। बता दें कि पंडित मिश्रा ही इस कार्यक्रम के आयोजक हैं।
हालांकि तीर्थनगरी क्षेत्र को भाजपा नेताओं, खासकर बड़वाह, मांधाता विधायक और उनके समर्थकों ने बैनर-पोस्टर से पाट दिया है। कदम-कदम पर पंडित प्रदीप मिश्रा के फोटो के साथ नेताओं ने अपने कट-आउट लगा दिए। गौरतलब है कि पंडित मिश्रा ने इस कथा का आयोजन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग होने से किया हैं। वे देश के सभी बारह ज्योतिर्लिंग पर शिवमहापुराण कथा करेंगे।
इधर, पंडित मिश्रा ने कहा था कि उनकी कथा में कोई वीआईपी नहीं रहेगा। लेकिन कथा पांडाल में बैठक के लिए कई लोगों को वीआईपी पास बांटे गए। यहां तक कि भाजपा नेताओं ने अपने समर्थकों को इक_ा कर लिया। कथा स्थल पर धार्मिक माहौल कम और ज्यादा राजनीतिक हैं। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने वन-वे व्यवस्था कर रखी है। ओंकारेश्वर से इंदौर आने वालों को सनावद होकर आना पड़ रहा है। कथास्थल थापना गांव जाने के लिए मोरटक्का से वन-वे दिया है। जिससे कि जाम से राहत मिली है।