मौत के बाद सच आया सामने,फरियादी ने कमिश्नर से की शिकायत
इंदौर। पुलिस कमिश्नर को फल बेचने वाले एक व्यक्ति ने वकील के साथ मिलकर शिकायत की है कि उसका भाई फर्जी तरीके से उसके डॉक्यूमेंट के आधार पर पुलिस विभाग में नौकरी करता रहा। उसकी मौत के बाद पूरे मामले की जानकारी उसे लगी है। कमिश्नर ने जांच क्राइम ब्रांच से कराने की बात कही है। कमिश्नर राकेश गुप्ता के पास वकील कृष्ण कु हार कुन्हारे पहुंचे। वह यहां कैलाश निवासी पवनपुरी को लेकर आए थे। कैलाश ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसके भाई हीरालाल की पिछले साल मौत हो गई।
भाई हीरालाल इंदौर रेडियो डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल के पद पर नौकरी कर रहा था। उसकी मौत के बाद पता चला कि उसने डिपार्टमेंट से जो नौकरी हासिल की थी। उसमें सभी डॉक्यूमेंट कैलाश के लगे थे। कमिश्नर ने पूरी बात सुनने के बाद शिकायत आवेदन और जानकारी ली। जो क्राइम ब्रांच भेजी गई है। इस पर अब आगे क्राइम ब्रांच जांच करेगी।
इंदौर
छोटे भाई के दस्तावेज से पाई पुलिस में नौकरी
- 29 Mar 2024