सूरत. गुजरात के सूरत में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस-प्रशासन अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के दावे करता है लेकिन बावजूद इसके हौसला बुलंद अपराधी आए दिन धड़ल्ले से आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गुजरात की डायमंड नगरी सूरत में छेड़खानी से मना करने पर चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
जानकारी के मुताबिक सूरत के लिंबायत इलाके में बदमाश लड़कियों से सरेआम छेड़खानी कर रहे थे. लिंबायत थाना क्षेत्र के पर्वतगाम रणछोड़ नगर निवासी शिवा भाई निकम अपने पुत्र 22 साल के यशवंत सिंह निकम और उसके दोस्त के साथ जा रहे थे. पिता-पुत्र ने बदमाशों को छेड़खानी करने से मना किया. इससे भड़के बदमाशों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया.
बदमाशों ने यशवंत पर चाकू से वार शुरू कर दिया. पुत्र पर वार होते देख उसे बचाने के लिए पिता शिवा भाई भी बीच में कूद पड़े. बदमाशों ने शिवा भाई पर एक के बाद चाकू से कई प्रहार किए. बदमाश, शिवा भाई पर ताबड़तोड़ तब तक वार करते रहे जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया. इस घटना में पिता की मौत हो गई है जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है.
ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात के दौरान आसपास एकत्रित भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रही. किसी ने भी बीच-बचाव करने की जहमत नहीं उठाई. ये हाल है उस शहर का जहां से गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी आते हैं. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साभार आज तक
देश / विदेश
छेड़खानी करने से रोकने पर चाकू घोंपकर पिता की हत्या, पुत्र घायल
- 05 Feb 2022