इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में महिला मित्र के साथ जा रहे युवक ने तीन बदमाशों का विरोध किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट कर चाकू मार दिया।
पुलिस ने बताया कि गुरुनानक कालोनी में रहने वाले अजय चौधरी को तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अजय ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी दोस्त के साथ जा रहा था, तभी बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। अजय ने विरोध किया तो बदमाश उस दिन तो चले गए, लेकिन बुधवार शाम को मिले और उसे धमकाया कि आज के बाद यहां दिखा तो समझ लेना। अजय ने आरोपितों से पूछा कि उन्हे क्या परेशानी है। इस बात पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। गुरुवार सुबह आरोपितों ने घर से बात करने के बहाने बुलाया और चाकुओं से वार कर दिया। अजय को हाथ, पैर, पीठ व अन्य जगह पर चोट आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
छेड़छाड़ का विरोध किया तो चाकू मारा
- 19 Jun 2021