छतरपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ठंडी चाय पिलाने वाले अधिकारी के खिलाफ पहले कारण बताओ नोटिस जारी हुआ, इसके कुछ देर बाद ही कलेक्टर ने इसे निरस्त कर दिया। कांग्रेस ने इस मामले में सवाल पूछा- मामाजी, चायवाले से इतनी नफरत क्योंज्? नफरत किससे, निपट कौन रहा है । इसके पहले इंदौर में सीएम को ठंडा खाना परोसने पर खाद्य अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। सीधी के गेस्ट हाउस में सीएम को मच्छर काटने पर गेस्ट हाउस के प्रभारी इंजीनियर पर गाज गिर चुकी है।
रीवा जाते समय खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे सीएम
मामला छतरपुर का है। सीएम शिवराज सिंह चौहान रीवा जाते समय सोमवार को कुछ देर के लिए खजुराहो एयरपोर्ट पर रुके थे। उनके साथ सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे। एयरपोर्ट पर सीएम और प्रदेशाध्यक्ष को जो चाय पिलाई गई, वो ठंडी थी। राजनगर एसडीएम श्री द्विवेदी ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (फूड इंस्पेक्टर) राकेश कान्हूआ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। तीन दिन में जवाब मांगा गया था। कलेक्टर संदीप जीआर ने इसे निरस्त कर दिया।
नोटिस देने वाले अधिकारी को चेतावनी
भाजपा के मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर कहा- जिस अधिकारी ने कर्मचारी को नोटिस दिया, उसे समझ लेना चाहिए कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकती। किसी कर्मचारी से व्यक्तिगत खुन्नस निकालने वाले अधिकारी सचेत रहें। सादगी पसंद मुख्यमंत्री किसी चाय की शिकायत करेंगे, यह संभव नहीं है।
छतरपुर
छिड़ी 'ठंडी चायÓ पर चर्चा- सीएम को पिलाई ठंडी चाय, अफसर को नोटिस देने पर कांग्रेस ने पूछा-चायवाले से नफरत क्यों?
- 13 Jul 2022