जयपुर। राजस्थान के बारां जिले में फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को परेशान करने के मामले में महिला थाना पुलिस की टीम ने साइबर सेल के सहयोग से अज्ञात आरोपी को ट्रेंस कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र धाकड़ पुत्र ओमप्रकाश (35) थाना अटरू क्षेत्र के गोविंदपुरा का रहने वाला है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अब तक 3000 से अधिक लड़कियों को कॉल कर परेशान करना स्वीकार किया है। उसके पास मिले मोबाइल से अलग -अलग यूनिवर्सिटी की हजारों की संख्या में लड़कियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। जिन्हें कॉल और अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करता था।
आरोपी लड़कियों का बायोडाटा उनके प्रवेश पत्र को विवि की साइट पर सर्च करता था। वह साइट खोलकर जन्मतिथि की कोई भी तारीख अपलोड किसी भी अक्षर से जुड़ी छात्राओं का डाटा निकाल लेता था। युवक लड़कियों के मोबाइल नंबर व जन्मतिथि उनके विवि के प्रवेश पत्र से निकालकर उनके जन्मदिन पर मैसेज व काॅल करता। बाद में उनसे बातचीत कर नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर अश्लील बातें व चैट करता था। युवतियों के ऐतराज जताने पर भद्दी गालियां देकर सोशल मीडिआ पर बदनाम करने की धमकी देता था। पुलिस के अनुसार युवक जिस मोबाइल से लड़कियों को काॅल करता था। उससे परिजनों व परिचितों से बात नहीं करता था। उस मोबाइल को घर भी नहीं ले जाता था। इस कारण पकड़ में नहीं आ रहा था। युवक ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ रखा है। दूसरी पत्नी के साथ बारां में रह रहा है। वह खेती करता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
जयपुर
छात्राओं को कॉल और अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- 26 Aug 2023