जिंदा है माता-पिता, पुलिस ने यूपी से बुलवाया
इंदौर। संयोगितागंज इलाके में 12 वीं की :छात्रा की आत्महत्या के मामले में नया मोड आ गया है। पहले कहा जा रहा था कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है लेकिन पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि छात्रा की मां जीवीत है और वे यूपी में रहती हैं। पुलिस ने उन्हें यूपी से इंदौर बुलवाया है।
पूजा निवासी छावनी ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके मुंहबोले भाई अंकित करार ने पुलिस को बताया कि पूजा मेरे साथ किराए के कमरे में रहती थी। वह पेटदर्द से परेशान थी और इसीलिए उसने आत्महत्या की है। अंकित ने ये भी बताया था कि पूजा के माता-पिता का निधन हो चुका है और वह पहले अनाथ आश्रम उसके बाद होस्टल में रही फिर मेरे साथ किराए के रूम में रहने लगी।
डायरी में लिखी कई बातें
पुलिस को पूजा के कमरे से एक पर्सनल डायरी मिली है। इसमें पूजा ने नीतेश के बारे में कई बातें लिखी हैं। नीतेश से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि पूजा मुझसे शादी करना चाहती थी लेकिन मेरे घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। वह जिद कर रही थी। रविवार को भी उसने फोन पर बातचीत कर शादी की बात कही थी लेकिन मैने मना कर दिया था।
अनाथ आश्रम का रिकार्ड का खंगाला
पुलिस ने पूजा का अनाथ आश्रम में रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि उसकी मां यूपी मे हैं। पूजा की एक सहेली ने भी बताया कि उनसे संपंर्क कर उन्हें बुलवाया गया है। पता चला है कि इस मामले में जांच और पीएम रिपोर्ट से भी कई और खुलासे सामने आ सकते हैं।
इंदौर
छात्रा की खुदकुशी में आया नया मोड़
- 14 Jun 2023