Highlights

पटना

छात्र की गोली मारकर हत्या

  • 19 Jun 2023

पटना। राजधानी पटना के शाहपुर थाना के सिकंदरपुर बांध पर रविवार की शाम हुई मारपीट के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंचे उसके दोस्त गंभीर रूप से जख्मी दोस्त को स्कूटी से अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली लगने की खबर पाकर मृतक की मां इंदू देवी अस्पताल पहुंची। सूचना पर शाहपुर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर टोला निवासी राज कुमार साव के पुत्र ईशु कुमार उर्फ राजा (19) घर से शाम पांच बजे निकला था। उसका चांदमारी के कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। दोस्त पंकज ने बताया कि ईशु ने फान कर बोला था कि झगड़ा हो गया है जल्दी आओ। थोड़ी देर बाद जानकारी मिली कि ईशु को गोली मार दी गयी है। इसके बाद अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से सिकंदरपुर बांध पर पहुंचे तो ईशु जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान