इंदौर। आईपीएस कालेज में एक दलित छात्र के साथ पांच लोगों ने मारपीट कर डाली। छात्र के भाई बचाने कालेज पहुंचे तो उनकी बाइक में तोडफ़ोड़ कर उनके साथ भी मारपीट की गई। राजेंद्रनगर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पंचम की फैल में रहने वाला शुभम पिता पप्पू निहोरे आईपीएस कालेज में सेकंड इयर का छात्र है। उसने बताया कि वह स्कालर शिप के काम से जा रहा था तभी उसे विजय जाट,आलोक पटेल,वीरेंद्र गुर्जर,मिलींद पाटीदार और विशेष पटवारी ने घेर लिया और जाति सूचक शब्द बोलते हुए मारपीट करने लगे। मैने फोन कर अपने भाई कनिष्क बैरवा और प्रथम लोधवाल को कालेज बुलाया तो वे बाइक लेकर पहुंचे। इन लोगों ने उनकी बाइक में भी तोडफ़ोड़ कर उनके साथ भी मारपीट कर डाली। इस हमले से आईपीएस कालेज में हंगामे के हालात बन गए थे। राजेंद्रनगर पुलिस ने शुभम की रिपोर्ट पर कालेज के ही छात्र विजय जाट,आलोक पटेल,वीरेंद्र गुर्जर,मिलींद पाटीदार और विशेष पटवारी के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का मेडिकल भी करवाया गया है।
इंदौर
छात्र को घेरकर मारपीट,पांच पर केस
- 20 Feb 2024