इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में धुलेंडी के दिन विवाद का मामला सामने आया, जिसमें रंग लगाने का विरोध करने वाली एक छात्रा को युवकों ने घर में घुसकर पीटा। सिर में टामी भी मार दी। पुलिस ने मामले में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरप्तार किया।
पुलिस ने बताया कि महावर नगर में रहने वाली छात्रा की शिकायत पर निर्मल राजोरिया, हिमांशु गठवाल और बिट्टू के खिलाफ छ़ेडछाड़ सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। सोमवार शाम को छात्रा घर के आगे के कमरे में बैठी थी तभी आरोपी घर में आए और उसे रंग लगाने लगे। छात्रा ने विरोध किया तो उसे गाली गलौज करते हुए हुए बेल्ट से पीटा। बिट्टू ने लोहे की टामी से छात्रा का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की।
इंदौर
छात्रा को घर में घुसकर किया घायल, रंग लगाने का विरोध किया तो सिर में मारी रॉड
- 27 Mar 2024