Highlights

इंदौर

छात्र को चाकू मारने वालों ने लगाया पथराव का आरोप्

  • 02 Jan 2024

इंदौर । एक छात्र को चाकू मार कर गंभीर घायल करने वाले पक्ष ने एक अन्य पक्ष पर पत्थराव का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामला एरोड्रम थाना इलाके के नगीन नगर का है। फरियादी कविता पति राजेश निवासी नगीन नगर की शिकायत पर आरोपी गोलू परिहार, अंकित, गौरव, सावन, कुशल और दिव्या गौड़़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पक्ष ने लेनदेन के विवाद के चलते उन पर पथराव कर हमला किया। दरअसल पिछले दिनों कुशल गौड के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी, इसी शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। साथ ही लेनदेन का भी झगड़ा था। इसी को लेकर आरोपियों ने हमला कर दिया। पीडि़ता का कहना है कि उसके पति राजेश इस हमले में घायल हुए हैं, वही बीचबचाव में उनकी बेटी को भी चोट आई है। गौरतलब है कि झगड़े के दौरान अपने घर से बाहर निकले कुशल पर भी चाकू से हमला हुआ है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। कुशल पक्ष ने कविता पक्ष पर ही हमले का आरोप लगाया है।