झारखंड। रामगढ़ जिले के सुभाष चौक के समीप छठी जेपीएससी में असफल अभ्यर्थियों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखित तख्तियों के साथ हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि छठीं जेपीएससी परीक्षा में गलत ढंग से चयनित 326 अधिकारियों को हाईकोर्ट ने सात जून को अवैध घोषित करते हुए जेपीएससी के दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की आदेश भी दिया था लेकिन हेमंत सरकार ने अभी तक उन अवैध अधिकारियों को पद मुक्त नहीं किया है और न ही दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की है.
राज्य
छात्रों का प्रदर्शन, छठी जेपीएससी रद्द करने की मांग
- 23 Jun 2021