Highlights

इंदौर

छात्रा की बनाई अश्लील फोटो, ब्लैकमेल किया

  • 19 Feb 2024

इंदैर। भंवरकुआ में बीएससी की छात्रा को फोटो एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में फोटो भेजने वाले आईडी वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक विष्णुपुरी के होस्टल में रहने वाली 19 साल की स्टूडेंट की शिकायत पर प्रिस नाम के इंस्ट्राग्राम आईडी के युवक के खिलाफ ब्लैकमेल करने ओर बदनाम करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि 12 फरवरी के दिन वह रूम पर थी। प्रिंस की इंस्टा आईडी से उसे एक फोटो आया। जिसे एडिट किया गया था साथ ही उसके साथ अपशब्द ओर कुछ अश्लील कमेंट्स लिखकर उसे वायरल करने की बात की गई। छात्रा ने उसे इग्नोर कर दिया। इसके एक दो दिन बाद छात्रा के पास उसकी सहेली दिव्या का कॉल आया। उसने बताया कि उसके कुछ फोटो उसकी आईडी पर आए है। जिसमें अश्लील कमेंट्स किये गए है। इसके बाद उसके दिव्या के भाई आकाश ओर मेरे दोस्त मयंक के पास भी ऐसे फोटो पहुंचे। उन्होंने भी मुझे कॉल कर यह बात बताई। इसी बीच एक वॉट्सएप नंबर ओर प्रिंस नाम के लडक़े द्वारा दो नंबर से मुझे दोस्ती करने ओर बात करने को लेकर टेक्सट मैसेज भेजे गए। पीडि़त छात्रा को इस बात की शंका हुई की मैसेज करने वाला युवक ही छात्रा की आईडी ओर दोस्तो की आईडी पर फर्जी मैजेस कर रहा है। इसके बाद परिवार को रीवा में जानकारी दी और दोस्तो को यह बात बताई। परिवार से बात कर छात्रा ने मामले की शिकायत इंदौर के भंवरकुआ थाने में कर दी।