इंदौर। बुधवार रात छात्रा के साथ मोबाइल लूट की वारदात हो गई। पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि वारदात के बाद छात्रा की तबीयत बिगड गई थी। बाद में थाने आकर केस दर्ज कराया। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पलासिया थाने पर प्रत्यंचा अमरोदिया निवासी सिवनी गुरुवार शाम पहुंची थी। उसने बताया कि वह वर्तमान में गीता भवन इलाके के एक होस्टल में रहती है और नीट की तैयारी कर रही है। उसने बताया कि वह गीता भवन से होते हुए पलासिया की तरफ आ रही थी। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश जो पीछे बैठा था उसने मोबाइल पर झपट्टा मारा और फरार हो गए। उसने मदद के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन बदमाश भाग गए।
इंदौर
छात्रा का मोबाइल लूटा
- 12 Oct 2024