Highlights

इंदौर

छात्रा को सहपाठी ने किया ब्लैकमेल, लाखों के जेवर हड़पे

  • 17 May 2023

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा के साथ उसके ही सहपाठी ने छेड़छाड़ की है। आरोपी उसे ब्लैकमेल करके लाखों रुपए कीमत के जेवर ले चुका है। इसके बाद भी उसे परेशान कर रहा है। उस पर शादी का दबाव बना रहा है। परेशान होकर उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके साथ में स्कूल में पढ़ता है। इसी के चलते उससे दोस्ती हो गई थी। इसी गलत फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ में फोटो ले लिए थे। आरोपी नेे उसके आगे शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर उसने मना कर दिया। इसके बाद से ही आरोपी उस पर शादी का दबाव बना रहा है। इसके साथ ही उस पर घर से रुपए लाने के लिए दबाव बना रहा है। उसे धमकी दे रहा है कि अगर उसे रुपए नहीं दिए तो उसके फोटो वायरल कर देगा। इस तरह से आरोपी अब तक 40 हजार रुपए और लाखों रुपए कीमत के जेवर ले चुका है। आरोपी अब भी उस पर दबाव बना रहा है कि और रुपए उसे दे। उसने घर जाते हुए रास्ता रोका और उसके साथ में छेडख़ानी की। उसे धमकाया कि बात नहीं मानी को घर वालों को जान से मार देगा।