Highlights

इंदौर

छात्र छात्राओं की लगी, पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में क्लास

  • 27 Apr 2023

पुलिस की डायल-100/112 सेवा, महिला सुरक्षा के साथ जानी पुलिस की कार्यप्रणाली
इंदौर। पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्कूल व कॉलेज, संस्थानों, कॉलोनियों/बस्तियों आदि में लोगों के बीच जाकर स्टूडेंट्स व बच्चों एवं आम नागरिकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में कल रेनेसा विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित फोरेंसिक साइंस बीएससी  के छात्र-छात्राओं को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान अति पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी,कंट्रोल रूम इंचार्ज सुभाष सिंह, निरीक्षक श्रीमती क्लेर डामोर, स उनि नलिनी पाटिल, ममता त्रिपाठी सहित कॉलेज के 3 शिक्षक, 32 छात्र छात्राएं एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन व कंट्रोल रूम के अन्य पुलिस अधिकारियो द्वारा सभी छात्र- छात्राओं को पलासिया चौराहे स्थित नये पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण करवाया गया  और स्टूडेंट्स को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए,  डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और महिला थाने का भ्रमण कराया गया ।
  इस दौरान अति पुलिस उपायुक्त मुख्या. श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने संवाद सत्र में छात्रों को डायल- 100  कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और इसके साथ ही बताया कि डायल- 100 की नई व्यवस्था ने अब सभी प्रकार की आपात स्थितियों के अपराधो की रिपोर्ट करने पर आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने सभी को नए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार की आपात स्थितियों (अपराध, सड़क दुर्घटना, आग, अन्य किसी अप्रिय स्थिति) के लिए भारत सरकार द्वारा इसे लांच किया गया है, नागरिकों को इसके ऐप को डाउनलोड करके इसका उपयोग करना चाहिए।  साथ ही उन्होंने सभी को बढ़ते साइबर अपराधों पर किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन अथवा लिंक के माध्यम से अपनी गोपनीय जानकारी साझा ना करने के संबंध में भी जागरूक किया गया। उपस्थित छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी देते हुए इंदौर पुलिस द्वारा आमजन की सहायता के लिए चलाई जा रही हेल्पलाईनों के बारे मे जानकारी दी गई।
साथ ही वहा उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र व छात्राएँ को महिला अपराध, मानव दुव्यवहार एवं अपने साथ हुई कोई भी ऑनलाइन दुव्र्यवहार व टोल फ्री ठ्ठश 100,112,181,1098,1090 एवं साइबर ठगी की शिकायत स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच इंदौर (साइबर हेल्पलाइन नंबर 70491 28445), साइबर पुलिस स्टेशन, ऑनलाइन हेल्पलाइन नंबर 155260 या 1930  के माध्यम से या ऑनलाइन साइबर हेल्पलाइन पोर्टल के द्वारा गुप्त रूप से भी दर्ज करा सकते हैं के बारे में बताते हुए साइबर अपराधों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।