इंदौर। संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेशभर में टीके लगवाने का काम जोरों पर चल रहा है। अब उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही शैक्षणिक संस्थानों में आफलाइन कक्षाएं लगाने की योजना बना रहा है। मगर इसे पहले विद्यार्थियों को टीका लगवाया है या नहीं। इसके बारे में कॉलेजों को बताना है। विभाग ने संस्थानों को अपने-अपने विद्यार्थियों से वैक्सीन सर्टीफिकेट वाट्सअप पर बुलाने के निर्देश दिए है। प्रबंधन को अगले चार दिन में रिपोर्ट देना है। उधर जिन विद्यार्थियों ने अभी तक टीके नहीं लगवाए है। उन्हें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी संस्थानों को दी है।
15 मई को विभाग ने संस्थानों के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी सहित अन्य स्टाफ के टीकाकरण को लेकर स्थिति बताना थी। मई दूसरे सप्ताह तक जहां कालेज-विश्वविद्यालय में 45 फीसद स्टाफ को टीके लगे चुके थे। वहीं इन दिनों संस्थानों में 85 फीसद लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जिसमें 35 फीसद स्टाफ ने 15 जून तक दोनों डोज पूरी कर ली। अब सरकार युवाओं को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगवाने पर जोर दे रही है। यही वजह है कि विभाग ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों से छात्र-छात्राओं के टीके लगवाने के बारे में पूछा है।
संस्थानों को अब वैक्सीन के बारे में जानकारी जुटाना है। इसके लिए प्रबंधन ने विद्यार्थियों से वाट्सअप व मैसेज के जरिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है। विद्यार्थियों से तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। पहला डोज, दूसरा डोज और टीका लगवाया की नहीं जैसे बिंदुओं के जवाब देना है। इसके आधार पर संस्थान को एक रिपोर्ट देना है, जिसमें कालेज में रजिस्टर्ड सारे विद्यार्थियों की जानकारी भेजना है। यह आदेश विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डा. धीरेंद्र शुक्ल ने दिया है। रिपोर्ट बुधवार तक देना है।
इंदौर
.छात्र-छात्राओं को वाट्सअप पर देना होगी टीके की जानकारी
- 28 Jun 2021