Highlights

इंदौर

छात्र ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

  • 14 Sep 2023

इंदौर। एरोड्रम इलाके में निजी अस्पताल में भर्ती छात्र की मौत हो गई। दस दिन से उसका उपचार चल रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक गौरव पिता देवीलाल जिनावा निवासी बरखेडा धार को जहर खाने के चलते 3 सिंतबर को उपचार के लिये मालवा अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया। परिवार के लोगो ने बताया कि गौरव टरउ की पढ़ाई कर रहा था। वह पहले इंदौर में भी पढ़ाई कर चुका है। सुसाइड को लेकर पुलिस जांच करने की बात कर रही है।

मजदूर की मौत में मैनेजर पर केस
इंदौर। सिमरोल इलाके के सोमानीपुरम पार्क में घास काटने के दौरान एक मजदूर की मौत में पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 21 अगस्त को तुलसीराम की घास काटने की मशीन के लोहे के हैंडल में आए करंट के कारण मौत हो गई थी। घास काटने मशीन की कैबल कई जगह से कटी हुई थी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद मैनेजर अतिराज भदौरिया निवासी सोमानीपुरम पार्क पर सुरक्षा में लापरवाही का केस दर्ज किया है।

टक्कर से दो बहनें घायल
इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में ही अज्ञात कार के चालक ने पैदल जा रही दो बहनों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना के बाद आारोपी चालक कार सहित भाग गया। पुलिस के मुताबिक हादसा केट चौराहा के पास मंगलवा रको हुआ। घायलों के नाम संगीता पटेल (32) निवासी चित्रकूट नगर और इनकी बहन अनिता है। घायल बहनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। संगीता को पैर, कमर और हाथ व सिर में और बहन अनिता के दोनों पैरों में चोटें आई हैं। उपचार के बाद उनके बयान के आधार पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।