Highlights

इंदौर

छात्रा ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • 07 Dec 2021

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार पति के आरोप से तंग आकर पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
मृतका का नाम पूर्णिमा सिंह पिता सुरेंद्र सिंह 20 साल निवासी नेहरू नगर है। पुलिस के मुताबिक पूर्णिमा सिंह मूल रूप से सागर की रहने वाली थी और यहां किराए के मकान में रहकर कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। वह निजी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी प्रारंभिक जांच पड़ताल में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जप्त कर लिया है। एमआईजी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार तेजपुर गड़बड़ी के पास वाली 30 वर्षीय महिला ने सोमवार शाम को जहर खा लिया जिसे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत खतरे से बाहर है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति उसके चरित्र पर शंका कर आए दिन मारपीट करता है इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विवाहिता की आत्महत्या में पति व सास पर केस
विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति -सास के खिलाफ प्रताडऩा की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक भावना नगर में रहने वाली 24 वर्षीय टीना पति इंदर आर्य ने 3 दिन पहले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका ने आत्महत्या करने के पहले अपनी मां आशा बाई को फोन पर बताया था कि उसे पति इंदौर और सास आशाबाई आर्य उसे रोज प्रताडि़त करते हैं । पुलिस ने मृतका टीना की मां के बयान के आधार पर पति और सास के खिलाफ धारा 306 और 34 का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर दुलीचंद पिता रामभरोसे पवार ऊंचाई से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने प्रबंधक सुरेश पिता नंद किशोर गोयल और ठेकेदार प्रह्लाद कुमावत के खिलाफ लापरवाही बरतने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।